जीवन के हर पहलू में सुन्नत का पालन करें

शैख़ुल हदीष हज़रत मौलाना मुहमंद ज़करिय्या (रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः  

“मेरे चचा जान हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास साहब (रह.) ने इन्तेक़ाल से एक दिन पेहले ‎मुझको बुला कर नसीहत फरमाई के इत्तेबाए सुन्नत की जितना हो सके ख़ुद भी कोशिश कीजियो और दोस्तों को भी ताकीद कीजियो.‎” (मलफ़ूज़ात हज़रत शैख़ (रह.), पेज नं-१४२)

Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=8442


Check Also

तमाम तक्लीफ घटाने की तदबीर

एक साहब ने एक घरेलू मामले के संबंध में अर्ज़ किया कि इससे हजरत (हज़रत …