नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम का सलाम करने वाले को जवाब देना

عن أبي هريرة رضي الله عنه أن رسول الله صلى الله عليه وسلم قال: ما من أحد يسلم علي إلا رد الله علي روحي حتى أرد عليه السلام (سنن أبي داود، الرقم:۲٠٤۱، وسنده جيد كما قال العراقي في المغني عن حمل الأسفار في الأسفار صـ ۳٦۷) رواه أحمد في رواية عبد الله كذا في المغني للموفق وأخرجه أبو داود بدون لفظ عند قبري لكن رواه في باب زيارة القبور بعد أبواب المدينة من كتاب الحج (فضائلِ حج صـ ۹۹)

हुज़ूरे-अक़्दस सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम का इरशाद है कि “जो शख़्स भी मेरी क़बर के पास आ कर मुझ पर सलाम पढ़े, तो अल्लाह जल्ल शानुहु मेरी रूह मुझ तक पहोंचा देते हैं. मैं उस के सलाम का जवाब देता हूं.”

नोट: इब्ने ह़जर रहिमहुल्लाह शर्रहे-मनासिक में लिखते हैं कि मेरी रूह मुझ तक पहोंचाने का मतलब यह है कि बोलने की क़ुव्वत अता फ़रमा देते हैं। क़ाज़ी ‘इयाज़ रहिमहुल्लाह ने फ़रमाया है कि हुज़ूरे-अक़्दस सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम की रूह मुबारक अल्लाह जल्ल शानुहू की हुज़ूरी में डूबी हुई रेहती है, तो उस हालत से सलाम का जवाब देने की तरफ़ रूख करती है।

अकसर उलमा ने, उनमें से हाफ़िज़ इब्ने हजर रहिमहुल्लाह से भी अल्लामा ज़रक़ानी रहिमहुल्लाह ने नक़ल किया है कि यह मतलब नहीं कि उस वक़्त रूह वापस आती है, बल्कि वह तो विसाल (वफ़ात) के बाद एक मर्तबा वापस आ चुकी है तो मतलब यह है कि चुंके मेरी रूह वापस आ चुकी है, मैं उस के सलाम का जवाब देता हूं।

हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम के लिए हज़रत अबू-बकर सिद्दीक़ रद़िय अल्लाहु अन्हू की शदीद मोहब्बत

ग़ज़व-ए-बदर में हज़रत अबू-बकर सिद्दीक़ रद़िय अल्लाहु अन्हू के साहबज़ादे हजरत अब्दुर्रहमान रद़िय अल्लाहु अन्हू कुफ़्फ़ार की तरफ़ से लड़ रहे थे; क्यूंकि उन्होंने उस वक़्त तक इस्लाम क़बूल नहीं किया था, बाद में उन्होंने इस्लाम क़बूल कर लिया।

इस्लाम क़बूल करने के बाद एक रोज़ अपने वालिद माजिद हज़रत अबू-बकर सिद्दीक़ रद़िय अल्लाहु अन्हू के साथ बैठे थे। बात-चीत के दौरान उन्होंने कहाः मेरे अब्बा जान ! गज़व-ए-बदर में कई बार आप मेरी तलवार के निशाने पर आ गए थे; लेकिन मैं ने अपनी तलवार रोक ली थी, क्यूंकि मैं ने इस बात का ख़्याल रखा कि आप मेरे वालिद हैं।

हज़रत अबू-बकर सिद्दीक़ रद़िय अल्लाहु अन्हू ने बरजस्ता (फौरन) फ़रमायाः अगर तुम मेरी तलवार के निशाने पर आ जाते, तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ता, क्यूंकि तुम अल्लाह तआला के रसूल सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम से लड़ाई करने के लिए आए थे। (तारीख़ुल ख़ुलफ़ा)

मख़सूस खाना मिलना

हज़रत शाह वलियुल्लाह(रह.) अपने रिसाले हिरज़े षमीन में मुकाशफ़ा नंबर १९ पर तहरीर(लिखते) फ़रमाते हैं के मुझ से मेरे वालिद ने इरशाद फ़रमाया केः

वह रमज़ानुल मुबारक में सफ़र कर रहे थे, निहायत शदीद(सख़्त) गरमी थी जिस की वजह से बहुत ही मशक़्क़त उठानी पड़ी. उसी हालत में मुझे उंध आ गई, तो नबीए करीम(सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की सपने में ज़ियारत हुई. हुज़ूर(सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने बहुत ही लज़ीज़ खाना जिस में चावल और मीठा और जाफ़रान और धी ख़ूब था(निहायत लज़ीज़ ज़रदा) मरहतम फ़रमाया(दिया) जिस को ख़ूब सैर हो कर खाया. फिर हुज़ूर(सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने पानी मरहमत फ़रमाया(दिया) जिस को ख़ूब सैर हो कर पिया जिस से भूख-प्यास सब जाती रही और जब आंख खुली तो मेरे हाथों में से ज़ाफ़रान की ख़ुश्बू आ रही थी.

नोटः- हज़रत शाह वलिय्युल्लाह(रह.) के वालिद माजिद और उन के अहले ख़ाना(धर वाले) नबीए करीम(सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के सच्चे आशिक़ और बकषरत(बहोत ज़्यादह) दुरूद पढ़ने वाले थे. (फ़ज़ाईले दुरूद, पेज नं- १९१)

يَا رَبِّ صَلِّ وَسَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

Check Also

हज़रत रसूलुल्लाह स.अ.व. की लानत

عن أبي هريرة رضي الله عنه قال: قال رسول الله صلى الله عليه وسلم: رغم …