अल्लाह तआला का मामला बंदे की आशा के अनुसार

हज़रत मौलाना अशरफ़ अली थानवी (रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः

‎“मानवी को मायूस न होना चाहिए हक़ तआला से अच्छी उम्मीद रखनी चाहिए वह बंदे के ज़न (गुमान) के साथ हैं जैसा बंदा उन के साथ गुमान रखता है वैसा ही मामला उस के साथ फ़रमाते हैं बड़ी रहीम करीम ज़ात है मगर यह शर्त है के तलब हो और काम में लगा रहे जो भी हो सके करता रहे फिर वह अपने बंदे के साथ रहमत और फ़ज़ल ही का मामला फ़रमाते हैं वह किसी की मेहनत और तलब को बेकार अथवा फ़रामोश (भूलते) नही फ़रमाते.”‎ (मलफ़ूज़ाते हकीमुल उम्मत ४/२२४)

Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=7752


Check Also

मौत के लिए हर एक को तैयारी करना है

शेखु-ल-ह़दीस हज़रत मौलाना मुह़म्मद ज़करिया रहिमहुल्लाह ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमाया: मैं एक बात बहुत …