जकात देने से पूरी संपत्ति की रक्षा होती है

शैख़ुल हदीष हज़रत मौलाना मुहमंद ज़करिय्या (रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः  

“अगर माल की ज़कात न निकाली जाए तो फिर वह ज़कात वाला माल दूसरे माल को भी खा जाता है, ज़कात देन से माल में कमी वाक़िअ नहीं होती, लेकिन ज़कात न देने से माल रेहता नही, आग लग जाए, मुक़द्दमा में ख़र्च हो जाए, दुख बीमारी में ख़र्च हो जाए, मतलब यह है के किसी न किसी सूरत से वह माल हाथ से निकल जाता है.‎” (मलफ़ूज़ात हज़रत शैख़ (रह.), पेज नं-३९)

Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=6670


Check Also

तमाम तक्लीफ घटाने की तदबीर

एक साहब ने एक घरेलू मामले के संबंध में अर्ज़ किया कि इससे हजरत (हज़रत …