दुरूद शरीफ़ पढ़ने की बरकत से अस्सी साल के गुनाहों की माफ़ी और पुल सिरात पर रोशनी

عن أبي هريرة رضي الله عنه قال: قال رسول الله صلى الله عليه وسلم: الصلاة علي نور على الصراط ومن صلى علي يوم الجمعة ثمانين مرة غفرت له ذنوب ثمانين عاماً أخرجه ابن شاهين في الأفراد وغيرها وابن بشكوال من طريقه وأبو الشيخ والضياء من طريق الدارقطني في الأفراد أيضاً والديلمي في مسند الفردوس وأبو نعيم وسنده ضعيف وهو عند الأزدي في الضعفاء من حديث أبي هريرة أيضاً لكنه من وجه آخر ضعيف أيضاً وأخرجه أبو سعيد في شرف المصطفى من حديث أنس والله أعلم (القول البديع صـ ۳۹۸)

हज़रत अबु हुरैरह (रज़ि.) से रिवायत है के रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने इरशाद फ़रमाया के मुझ पर दुरूद भेजना पुल सिरात पर रोशनी (का बाइष) है और जो शख़्स जुम्आ के दिन अस्सी मर्तबा मुझ पर दुरूद भेजेगा, उस के अस्सी साल के गुनाह बख़्श दिए जाऐंगे.

“सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम” लिखने का षवाब

हज़रत हसन बिन मोहम्मद (रह.) फ़रमाते हैं के एक मर्तबा में ने हज़रत इमाम अहमद बिन हम्बल (रह.) को ख़्वाब में देखा तो उन्होंने मुझ से फ़रमाया के काश के तुम अपनी आंखों से उस अज़ीम अजर और षवाब का मुशाहदा कर लेते जो उन लोगों के लिए लखा जाता है जो अपनी किताबों में नबीए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के नाम के साथ दुरूद (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) लिखते हैं. (अल क़वलुल बदीअ)

नोटः जब भी रसूले करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) का नाम लिखें, तो उस के साथ संपूर्ण “सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम” लिखें. सिर्फ़ “साद” या “साद लाम अयन मीम” न लिखें, कयुंकि यह नबीए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के अदबो एहतेराम के ख़िलाफ़ है.

हज़रत अबु इमरान वासिती (रह.) का वाक़िआ

अबु इमरान वासिती (रह.) फ़रमाते हैं के

में मक्का मुकर्रमा से हुज़ूरे अक़दस (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की क़बरे अतहर की ज़ियारत के इरादे से चला. जब में हरम से बाहर निकला मुझे इतनी शदीद प्यास लगी के में अपनी ज़िन्दगी से मायूस हो गया. में अपनी जान से नाउम्मीद हो कर एक कीकर (बबूल) के दरख़्त के नीचे बैठ गया.

दफ़अतन एक शेह सवार सब्ज़ धोड़े पर सवार मेरे पास पहोंचे उस धोड़े का लगाम भी सब्ज़ था ज़ीन भी सब्ज़ थी और सवार का लिबास भी सब्ज़ था उन के हाथ में सब्ज़ ग्लास था जिस में सब्ज़ ही रंग का शरबत था. वह उन्हों ने मुझे पीने के लिए दिया. में ने तीन मर्तबा पिया, मगर उस ग्लास में से कुछ कम न हुवा फिर उन्होंने मुझ से दरयाफ्त किया के “तुम कहां जा रहे हो.” में ने कहा के “मदीना तय्यिबा हाज़री का इरादा है, ताकि हुज़ूरे अक़दस (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की ख़िदमत में सलाम करूं और हुज़ूर (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के दोनों साथियों को सलाम करूं.”

उन्होंने फ़रमाया के “जब तुम मदीना पहोंच जावो और हुज़ूर (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की और हज़राते शैख़ैन (रज़ि.) की ख़िदमत में सलाम कर चुको तो यह अर्ज़ कर देना के रिज़वान आप तीनों हज़रात की ख़िदमत में सलाम अर्ज़ करते थे.” रिज़वान उस फ़रिश्ते का नाम है जो जन्नत के नाज़िम हैं. (फ़ज़ाईले हज्ज, पेज नं-१३०)

‎يَا رَبِّ صَلِّ وَ سَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ‏‎

Source:

Check Also

नबिए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की शफ़ाअत का हुसूल

“जिस शख़्स ने मेरी क़बर की ज़ियारत की, उस के लिए मेरी शफ़ाअत ज़रूरी हो गई.”...