अहलो अयाल (परीवार) पर ख़र्च करना

सवाल – आशूरा के दिन घरवालों (परीवार) पर ख़र्च करने के बारे में जो हदीस हे, इस के बारे में यह पूछना हे के क्या आशूरा के दिन ही सामान ख़रीद कर घरवालों को देना है या ऐसा भी कर सकते हैं के मशगूलीयात (व्यस्त होने) की वजह से कुछ दिन पेहले ख़रीदारी कर लें और आशूरा के दिन घरवालों को दे दें?

जवाब – अगर कोई शख्स खाना वग़ैरह आशूरा के दिन से पेहले ख़रीद ले और आशूरा के दिन घरवालों को खिलाए, तो इस को भी हदीस में वारिद सवाब मिलेगा और फ़ज़ीलत हासिल होगी.

عن أبي هريرة رضي الله عنه أن رسول الله صلى الله عليه وسلم قال: من وسع على عياله وأهله يوم عاشوراء وسع الله عليه سائر سنته (شعب الایمان، الرقم: ۳۵۱۵)

हज़रत अबू हुरयरह (रज़ि.) से रिवायत है के रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने फ़रमाया, “जो शख़स आशूरा के दिन अपने घरवालों पर फ़राख़ दिली (उदार दिल) से ख़र्च करेगा, अल्लाह तआला उस को पूरे साल रोज़ी में ख़ूब बरकत अता फ़रमाऐंगे.”

अल्लाह तआला ज़्य़िादह जानने वाले हैं.

जवाब देनेवालेः

मुफ़ती ज़करीया मांकड़ा

इजाझत देनेवालेः

मुफ़ती इब्राहीम सालेहजी

Source: http://muftionline.co.za/node/12264

Check Also

हज्ज की फ़रजियत के लिए कितने माल का मालिक होना ज़रूरी हैं?

सवाल – साहिबे एहलो अयाल (धर के मालिक) के पास कितना माल हो तो उस …