हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास (रज़ि.) का दुरूद

عن ابن عباس أنه كان يقول: اللهم تقبل شفاعة محمد الكبرى وارفع درجته العليا وآته سؤله في الآخرة والأولى كما آتيت إبراهيم وموسى (مصنف عبد الرزاق، الرقم: 3104، وإسناده جيد قوي صحيح كما في القول البديع صـ 122)

हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास (रज़ि) जब नबी सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम पर दुरूद भेजते थे, तो निम्नलिखित अलफ़ाज़ पढते थे:

اللَّهُمَّ تَقَبَّلْ شَفَاعَةَ مُحَمَّدٍ الْكُبْرَى، وَارْفَعْ دَرَجَتَهُ الْعُلْيَا، وَآتِهِ سُؤْلَهُ فِي الْآخِرَةِ وَالْأُولَى، كَمَا آتَيْتَ إِبْرَاهِيمَ وَمُوسَى

ऐ अल्लाह! हज़रत मुहमंद सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम की बडी शफ़ाअत क़बूल फ़रमाईए (इस शफ़ाअत से मेदाने हशर की शफ़ाअते कुबरा मुराद है) उन का दरजा बुलंद किजिए और उन की दुन्यवी व उख़रवी दुआ पूरी फ़रमाईए, जिस तरह आप ने हज़रत इब्राहीम(अल.) और मूसा(अल.) की दुआ कबूल फ़रमाई.

दुरूद शरीफ़ का नूर

हज़रत अबुल क़ासिम मरवज़ी (रह.) केहते है में और मेरे वालिद(रह.) रात में हदीष की किताब का मुक़ाबला करते थे.

सपने में यह देखा गया के जिस जगह हम मुक़ाबला करते थे उस जगह एक नूर का सुतून है जो इतना ऊंचा है के आसमान तक पहुंच गया.

किसी ने पूछा यह सुतून केसा है तो यह बताया गया के वह दुरूद शरीफ़ है जिस को यह दोनों किताब के मुक़ाबले के वक़्त पढा करते थे.(फ़ज़ाईले दुरूद, पेज नः१६६)

يَا رَبِّ صَلِّ وَ سَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

 Source: http://ihyaauddeen.co.za/?p=5691

Check Also

नबिए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की शफ़ाअत का हुसूल

“जिस शख़्स ने मेरी क़बर की ज़ियारत की, उस के लिए मेरी शफ़ाअत ज़रूरी हो गई.”...