आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुबारक सीरत – १

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नसब (वंश) मुबारक

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का नाम मुह़म्मद था, आप के वालिद (पिता) का नाम अब्दुल्ला था और आप की वालिदा (मां) का नाम आमिना था।

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कुरैश खानदान में से थे और कुरैश की मुख्तलिफ शाखों में से क़बील ए बनी हाशिम एक शाख थी। हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इसी क़बीला बनी हाशिम में से थे।

सही़ह़ मुस्लिम में वासिला बिन अल-असका़’ रदि अल्लाहु त’आला से मरवी है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु ‘अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि अल्लाह त’आला ने इस्माइल ‘अलैहिस्सलाम की अवलाद से बनी किनाना को चुना, और बनी किनाना से कुरैश को और कुरैश से बनी हाशिम को और बनी हाशिम से मुझे चुना और बरगुजी़दा फ़रमाया।

नबी ए करीम सल्लल्लाहु ‘अलैहि वसल्लम का पाकीजा़ नसब तमाम दुनिया से ज़्यादा शरीफ़ और पाक है और ये वो बात है कि तमाम मक्का के काफ़िर और आप के दुश्मन भी इस से इन्कार न कर सके।