दूसरों के सुधार की चिंता से ज्यादा महत्वपूर्ण आत्म-सुधार की चिंता है

हज़रत मौलाना अशरफ़ अली थानवी (रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः

‎“बड़ी ज़रूरत इस की है के हर व्यक्ति अपनी फ़िकर में लगे और अपने आमाल की इस्लाह करे. आज कल यह मरज़ आाम हो गया है अवाम में भी ख़वास में भी के दूसरों की तो इस्लाह की फ़िकर है और अपनी ख़बर नहीं. दूसरों की जूतियों की सुरक्षा की बदौलत अपनी गुथड़ी उठवा देना कैसी हिमाक़त है.”‎ (मलफ़ूज़ाते हकीमुल उम्मत. जिल्द नं-२३, पेज नं-५६)

Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=13375


Check Also

तमाम तक्लीफ घटाने की तदबीर

एक साहब ने एक घरेलू मामले के संबंध में अर्ज़ किया कि इससे हजरत (हज़रत …