एतेकाफ़ की हालत में हैज़ आना

सवाल – अगर किसी औरत को एअतेकाफ़ की हालत में हैज़ आ जाए, तो उस के सुन्नत एअतेकाफ़ का क्या हुकम होगा?

जवाब – उस का सुन्नत एतेकाफ़ टूट जाएगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

क़ुरान-मजीद खत्म करने के बाद सूरह-बक़रह की पहेली पांच आयतें पढना

सवाल – क्या क़ुरान-मजीद पूरा करने के बाद सूरह-बक़रह की पहली पांच आयतें पढ़ना दुरूस्त …