सवाल – अगर नाबालिग़ बच्चों के पास निसाब के बक़दर माल हो, तो क्या बाप उन के माल से उन का सदक़ए फ़ित्र अदा कर सकता है?
जवाब – हां, बाप उन के माल से (बच्चों के माल से) उन का सदक़ए फ़ित्र अदा कर सकता है.
अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.
दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन
इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका
Source: