रमज़ान महीने से पेहले सदक़ए फ़ित्र अदा करना

सवाल – क्या रमज़ान के महीने से पेहले सदक़ए फ़ित्र अदा करना जाईज़ है?

जवाब – रमज़ान के महीने से पेहले सदक़ए फ़ित्र अदा करना जाईज़ है, अलबत्ता रमज़ान के महीने में सदक़ए फ़ित्र अदा करना बेहतर है और ज़्यादा षवाब का बाइष है.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

हज्ज की फ़रजियत के लिए कितने माल का मालिक होना ज़रूरी हैं?

सवाल – साहिबे एहलो अयाल (धर के मालिक) के पास कितना माल हो तो उस …