नफ़ली एतेकाफ़ का समय

सवाल – अगर कोइ शख़्स नफ़ली एतेकाफ़ करना चाहता हो, तो वह किस वक़्त में वह नफ़ली एतेकाफ़ कर सकता है?

जवाब – नफ़ली एतेकाफ़ के लिए कोई ख़ास समय निच्छित (मुक़र्रर) नही है. जिस समय भी कोई आदमी मस्जिद में दाखिल हो जाए और वह एतेकाफ़ की निय्यत करे, नफ़ली एतेकाफ़ हो जाएगा और उस को नफ़ली एतेकाफ़ का षवाब मिलेगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

हज्ज की फ़रजियत के लिए कितने माल का मालिक होना ज़रूरी हैं?

सवाल – साहिबे एहलो अयाल (धर के मालिक) के पास कितना माल हो तो उस …