तरावीह की नमाज़ की रकातों की तादाद

सवाल – क़ुर्आनो हदीष के नुसूस (ग्रंथो) के अनुसार तरावीह की नमाज़ में कितनी रकातें हैं?

जवाब – तरावीह की नमाज़ में बीस रकातें हैं. उस पर सहाबए किराम (रज़ि.) का इजमाअ (आम सहमति) हो चुका है.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source: http://muftionline.co.za/node/28330

Check Also

सुन्नते-ए-मुअकद्दह न पढ़ने वाला

सवाल: अगर कोई आदमी सिर्फ फर्ज़ नमाज़ पढ़े और सुन्नते-ए-मुअकद्दह को पढ़ना छोड़ दे तो …