रोज़े की हालत में होंटों पर वेसलीन वग़ैरह लगाना

सवाल – क्या रोज़े की हालत में होंटों पर वेसलीन अथवा कोई और बाम वग़ैरह का इस्तेमाल करना जाईज़ है?

जवाब – अगर आप को इस बात का यक़ीन हो के वेसलीन वग़ैरह के घटक (अजजा़) आप के हलक़ के अन्दर नहीं जाएंगे और आप उस को नहीं निगलेंगे, तो उस का इस्तेमाल करना जाईज होगा, लेकिन बेहतर है के रोज़े की हालत में यह इस्तेमाल न किया जाए.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source: http://muftionline.co.za/node/3717

Check Also

हज्ज की फ़रजियत के लिए कितने माल का मालिक होना ज़रूरी हैं?

सवाल – साहिबे एहलो अयाल (धर के मालिक) के पास कितना माल हो तो उस …