रोज़े की हालत में पानी के कुछ बूँदें निगल लेना

सवाल – कुल्ली करने के बाद पानी की कुछ बूँदें  (दो अथवा तीन बूँदें ) मेरे मुंह के अन्दर बाक़ा रेह जाते हैं. अगर में उस पानी को ग़लती से निगल लुं, तो क्या मेरा रोज़ा बातिल हो जाएगा? अथवा अगर में उस को जानबुझ कर निगल लू, तो क्या मेरा रोज़ा बातिल हो जाएगा?

जवाब – फ़ुक़हाए किराम ने पानी के उस मामूली मिक़दार का एतेबार नही किया है, लिहाज़ा आप का रोज़ा नहीं टूटेगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source: http://muftionline.co.za/node/29792

Check Also

हज्ज की फ़रजियत के लिए कितने माल का मालिक होना ज़रूरी हैं?

सवाल – साहिबे एहलो अयाल (धर के मालिक) के पास कितना माल हो तो उस …