
हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास साहब(रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः
“हमारा काम दीन का बुनियादी काम है और हमारी तहरीक दर हक़ीक़त इमान की तहरीक है. आजकल आम तौर से जो इजतिमाई काम होते हैं उन के करने वाले इमान की बुनियाद को क़ाईम फ़र्ज़ कर के उम्मत की ऊपर की तामीर करते हैं और ऊपर के दरजे की ज़रूरियात की फ़िकर करते हैं. और हमारे नज़दीक उम्मत की अव्वल ज़रूरत यही है के उन के क़ुलूब (दिलों) में पेहले सहीह इमान की रोशनी पहोंच जाए.” (मलफ़ूज़ात हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास(रह.), पेज नं- ६१)
Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=10242
Alislaam.com – اردو हिन्दी ગુજરાતી