दुरूद शरीफ़ तज़्किय-ऐ-नफ़्स (दिल की सफ़ाई) का एक ज़रिया

عن أبي هريرة رضي الله عنه عن النبي صلى الله عليه وسلم قال: صلوا علي فإنها زكاة لكم واسألوا الله لي الوسيلة فإنها درجة في أعلى الجنة لا ينالها إلا رجل وأرجو أن أكون أنا هو (مسند أحمد، الرقم: ٨٧٧٠، وفي مجمع الزوائد (الرقم: ١٨٧٧): رواه البزار وفيه داود بن علبة ضعفه ابن معين والنسائي وغيرهما ووثقه ابن نمير وقال موسى بن داود الضبي: حدثنا داود بن علبة وأثنى عليه خيرا وقال ابن عدي: هو في جملة الضعفاء ممن يكتب حديثه)

हज़रत अबू-हुरैरह रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने इर्शाद फ़रमायाः “मुझ पर दुरूद भेजा करो, क्योंकि यह तुम्हारे लिए तज़्किया (दिल की सफ़ाई) है और मेरे लिये अल्लाह तआला से मक़ामे “वसीला” की दुआ किया करो। बेशक यह (वसीला) जन्नत के बुलंदतरीन (सबसे ऊँचा) दरजात में ऐक दरजा है, जो सिर्फ एक शख्स को मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि यह शरफ़ और एज़ाज़ मुझे मिलेगा।”

हज़रत अबू उबयदह बिन जर्राह (रज़ि अल्लाह अन्हु) के दांतों का टूटना

गज़वऐ ऊहद में काफ़िरों ने नबीऎ अकरम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) पर सख़्त वार किया, जिस की वजह से आप (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के ख़ौद (लोहे की टोपी जो लड़ाई में पहरी जाती है) की दो कड़ियां आप के चेहरऐ मुबारक में चुभ गईं.

हज़रत अबू बक्र सिद्दीक (रज़ि अल्लाहु अन्हु) और हज़रत अबू उबयदह बिन जर्राह (रज़ि अल्लाहु अन्हु) तेज़ गति से आप (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की मदद के लिए आगे बढें.

हज़रत अबू उबयदह (रज़ि अल्लाहु अन्हु) ख़ौद की कड़ियों को अपने दांत से निकालने लगे. कुछ दैर में ऐक कड़ी निकालने में सफ़ल हो गए, लेकिन उन का भी ऐक दांत टूट गया.

हज़रत अबू उबयदह (रज़ि अल्लाहु अन्हु) ने अपने दांत के टूटने की कोई परवाह नहीं की, बलके रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के चेहरऐ मुबारक से दूसरी कड़ी निकालने लगे और उस को भी निकाल दिया अगरचे दूसरी कड़ी निकालने में उनका ऐक और दांत भी टूट गया, लेकिन रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की मुहब्बत में उन्होंने इस की थोड़ी सी भी परवाह नही की.

कड़ियों के निकालने के बाद रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के जिस्म (बदन) मुबारक से ख़ून बहने लगा. हज़रत मालिक बिन सिनान रज़ि अल्लाहु अन्हु (हज़रत अबू सईद ख़ुदरी रज़ि अल्लाहु अन्हु के वालिद) ने इस ख़ून को अपने होंटो से चाट लिया.

आप (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने जब यह देखा तो इरशाद फ़रमायाः “जिस के ख़ून में मेरा ख़ून मिल गया, उस को दोज़ख़ की आग नहीं छु सकती. (फ़ज़ाइले आʼमाल, हिकायते सहाबा, पेज नं-१६८)

हज़रत रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम के मुबारक बाल का अदबो-एहतिराम

अबू-हफ़्स समरकंदी रह़िमहुल्लाह अपनी किताब रोनक़ुल-मजालिस में लिखते हैं कि

बल्ख़ में एक ताजिर था जो बहोत ज़्यादा मालदार था. उस का इन्तिक़ाल हुवा, उस के दो बेटे थे। मीरास में उस का माल आधा-आधा तक़सीम हो गया।

लेकिन तरके में हुज़ूरे-अक़दस सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम के तीन बाल भी मौजूद थे, एक-एक दोनों ने ले लिया, तीसरे बाल के मुतअल्लिक़ बड़े भाई ने कहा के उस को आधा आधा कर लें। छोटे भाई ने कहा: हरगिज़ नहीं, ख़ुदा की क़सम! हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम का मुबारक बाल नहीं काटा जा सकता।

(तरका = मय्यत का छोड़ा हुआ माल)

बड़े भाई ने कहा: क्या तु उस पर राज़ी है कि यह तीनों बाल तु ले ले और यह माल सारा मेरे हिस्से में लगा दे, छोटा भाई ख़ुशी से राज़ी हो गया।

बड़े भाई ने सारा माल ले लिया और छोटे भाई ने तीनों मुबारक बाल ले लिये।

वह उन को अपनी जैब में हर वक़्त रखता और बार बार निकालता उन की ज़ियारत करता और दुरूद-शरीफ़ पढ़ता।

थोडा ही ज़माना गुज़रा था कि बड़े भाई का सारा माल ख़तम हो गया और छोटा भाई बहोत ज़्यादा मालदार हो गया।

जब उस छोटे भाई की वफ़ात हुई तो नेक लोगों में से बाज़ ने हुज़ूरे-अक़्दस सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम की ख़्वाब में ज़ियारत की। हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि जिस किसी को कोई ज़रूरत हो उस की क़बर के पास बैठ कर अल्लाह तआला से दुआ किया करे। (फ़ज़ाइले-दुरूद-शरीफ़, पेज नं-१६९)

उस के बाद लोग दुआ करने के लिये उस भाई की क़बर के पास आते; यहां तक कि जो लोग अपनी सवारियों पर उस की क़बर के पास से गुज़रते, वो सवारियों से उतर जाते और अदबो-एहतिराम की वजह से पैदल क़बर तक जाते। (रोनक़ुल-मजालिस कमा फ़ील-क़व्लुल-बदीअ, पेज नंबर २७६)

يَا رَبِّ صَلِّ وَسَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

Source: http://ihyaauddeen.co.za/?p=6162 & http://ihyaauddeen.co.za/?p=4047

Check Also

सुबह-शाम दुरूद शरीफ़ पढ़ना

عَن ابي الدرداء رضي الله عنه قال قال رسول الله صلى الله عليه و سلم مَن صَلَّى عَلَيَّ حِينَ يُصْبِحُ عَشرًا وَحِينَ يُمسِي عَشرًا أَدْرَكَتْهُ شَفَاعَتِى يَومَ القِيَامَة (فضائل درود)...