दुरूद शरीफ़ जमा करने के लिए फ़रिश्तों का दुनिया में सैर करना

عن عبد الله قال: قال رسول الله صلى الله عليه وسلم: إن لله ملائكة سياحين في الأرض يبلغوني من أمتي السلام (سنن النسائي، الرقم: ۱۲۸۲، صحيح ابن حبان، الرقم: ۹۱۳)

हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसऊद (रज़ि.) से मरवी है के रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने इरशाद फ़रमाया के “बेशक अल्लाह सुब्हानहु वतआला के बहोत से फ़रिश्ते हैं, जो ज़मीन में फिरते रेहते हैं और मुझे मेरी उम्मत का सलाम पहोंचाते हैं.”

हज़रत रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के मुबारक नाम के साथ दुरूद शरीफ़ न लिखने पर चेतावनी

हज़रत हसन बिन मुसा हज़रमी (रह) जो इब्नुल अजीना (रह.) से मशहूर है वह फ़रमाते हैं के जब में हदीष शरीफ़ लिखता था तो जल्दी की वजह से आप (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) के मुबारक नाम के साथ “सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम” नही लिखता था. एक मर्तबा मुझे सपने में नबिए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की ज़ियारत हुई, तो आप (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने मुझ से फ़रमाया के जब तुम मेरा नाम लिखते हो, तो मुझ पर दुरूद क्युं नहीं भेजते हो, जिस तरह अबु अम्र तबरी (रह.) मुझ पर दुरूद भेजते हैं. जब में बैदार हुवा, तो में बहोत परेशान था, चुनांचे उस दिन से में ने अपने ऊपर लाज़िम कर लिया के जब भी में हदीष शरीफ़ लिखुगां, तो “सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम” ज़रूर लिखुंगा.  (अल क़वलुल बदीअ)

يَا رَبِّ صَلِّ وَسَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

Source:

Check Also

सुबह-शाम दुरूद शरीफ़ पढ़ना

عَن ابي الدرداء رضي الله عنه قال قال رسول الله صلى الله عليه و سلم مَن صَلَّى عَلَيَّ حِينَ يُصْبِحُ عَشرًا وَحِينَ يُمسِي عَشرًا أَدْرَكَتْهُ شَفَاعَتِى يَومَ القِيَامَة (فضائل درود)...