इस्लाम में फ़र्ज़ और नफ़ल का स्थान

हज़रत मौलाना मुहम्मद इल्यास साहब (रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः  

“फ़राईज़ का स्थान नवाफ़िल से बहोत उच्चतर है बलकि समझना चाहिए के नवाफ़िल से मक़सूद ही फ़राईज़ की तकमील या उन की कोताहियों की तलाफ़ी होती है इसलिए के फ़राईज़ असल हैं और नवाफ़िल उन के अनूसर और शाख़, मगर कुछ लोगों का हाल यह है के वह फ़राईज़ से तो लापरवाही बरतते हैं और नवाफ़िल में व्यस्त रहने का उस से बदजहा ज़्यादह प्रबंध करते हैं” (मलफ़ूज़ात हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास   (रह.), पेज नं-१३)

Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=8192


Check Also

ख़ानक़ाही लाइन में राहज़न चीजें

हज़रत मौलाना अशरफ़ अली थानवी रह़िमहुल्लाह ने एक मर्तबा इर्शाद फरमाया: मैं खैर ख्वाही से …