उम्मते-मुहम्मदिया का खास अमीन

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने फ़रमाया:

لكل أمة أمين (خاص)، وأمين هذه الأمة (يتولّى أمورها) أبو عبيدة بن الجراح (صحيح البخاري، الرقم: ٤٣٨٢)

हर उम्मत का एक (खास) अमीन होता है (दीनी कामों की देखभाल के लिए) और इस उम्मत का (खास) अमीन अबू-उबैदा बिन जर्राह़ हैं।

हज़रत अबू-उबैदा बिन जर्राह़ रद़िय अल्लाहु अन्हु की बे-इंतिहा अमानतदारी

नज़रान के लोग इस्लाम स्वीकार करने के बाद अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम के पास आए और आप (सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम) से दर्खास्त की कि उनके पास एक अमानतदार शख़्स भेजें। (जो उन्हें दीन सिखाए।)

अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने उनसे फरमाया:

لأبعثن إليكم رجلا أمينا حق أمين

मैं तुम्हारे पास एक ऐसे शख़्स को भेजूंगा जो अमानतदार है और उसकी अमानतदारी में कोई शक नहीं है।

इस मौके पर जो सहाबा-ए-किराम रद़िय अल्लाहु अन्हुम मौजूद थे, सबकी इच्छा थी कि उन्हें यह शर्फ (सम्मान) मिले। उसके बाद, अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने हज़रत अबू-उबैदा रद़िय अल्लाहु अन्हु को नजरान के लोगों को दीन सिखाने के लिए भेजा।

जब हज़रत अबू-उबैदा रद़िय अल्लाहु अन्हु खड़े हुए और जाने लगे, तो अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने उनके बारे में फ़रमाया: यह शख्स इस उम्मत का (खास) अमीन है.

नोट: अमानतदारी तमाम सहाबा-ए-किराम रद़िय अल्लाहु अन्हुम की खुसूसियत (विशेष गुण) थी; मगर हज़रत अबू-उबैदा रद़िय अल्लाहु अन्हु की ज़िन्दगी में यह खूबी (गुण) बहुत ज्यादा नुमायां थी, इसलिए रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने उनको यह खास लकब अता फरमाया।

Check Also

हज़रत तल्हा रज़ियल्लाहु अन्हु का अल्लाह के खातिर जान कुर्बान करने की बैअत करना

हज़रत सा’द बिन ‘उबादह रज़ियल्लाहु अन्हु ने फ़रमाया: بايع رسولَ الله صلى الله عليه وسلم …