सुन्नत एतेकाफ़ के लिए रोज़ा रखना

सवाल – अगर कोई शख़्स आखरी अशरे में सुन्नत एतेकाफ़ में बैठना चाहता हो, तो क्या उस के लिए रोज़ा रखना ज़रूरी है?

जवाब – सुन्नत एतेकाफ़ के लिए रोज़ा रखना ज़रूरी है.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

सुन्नते-ए-मुअकद्दह न पढ़ने वाला

सवाल: अगर कोई आदमी सिर्फ फर्ज़ नमाज़ पढ़े और सुन्नते-ए-मुअकद्दह को पढ़ना छोड़ दे तो …