दीनी इल्म हासिल करने का मक़सद

हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास साहब(रह.) ने एक मर्तबा फ़रमायाः

“इल्म का सब से पेहला और अहम तक़ाज़ा यह है के आदमी अपने जीवन का एहतेसाब (हिसाब) करे, अपने फ़राईज़ और अपनी कोताहियों को समझे और उन की अदायगी की फ़िकर करने लगे, लेकिन अगर उस के बजाए वह अपने इल्म से दूसरों ही के आमाल का एहतेसाब (हिसाब) और उन की कोताहियों के शुमार का काम लेता है तो फिर इल्मी किबरो ग़ुरूर है और जो अहले इल्म के लिए बड़ा मोहलिक (नुक़सान देह) है.” (मलफ़ूज़ात हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास(रह.), पेज नं-८०)


Check Also

मौत के लिए हर एक को तैयारी करना है

शेखु-ल-ह़दीस हज़रत मौलाना मुह़म्मद ज़करिया रहिमहुल्लाह ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमाया: मैं एक बात बहुत …