हर शबो रोज़ तीन मर्तबा दुरूद शरीफ़ पढ़ने का षवाब

عن ابي كاهل رضي الله عنه قال: قال لي رسول الله صلى الله عليه وسلم: يا ابا كاهل! من صلى علي كل يوم ثلاث مرات وكل ليلة ثلاث مرات حبا وشوقا الي كان حقا على الله أن يغفر له ذنوبه تلك الليلة وذلك اليوم (الترغيب والترهيب، الرقم: ۲۵۸٠)

हज़रत अबु काहिल (रज़ि.) से रिवायत है के रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने मुझ से इरशाद फ़रमाया के ऐ अबु काहिल! जो शख़्स मुझ पर मेरी मुहब्बत और मेरे इश्तियाक़ (उत्सुकता, लालसा) में हर रोज़ तीन मर्तबा और हर शब तीन मर्तबा दुरूद भेजता है, तो अल्लाह तआला उस शब और उस रोज़ के उस के गुनाहों की मग़फ़िरत को अपने ऊपर लाज़िम कर लेते हैं(अल्लाह तआला उस शख़्स के उस दिन और उस रात के गुनाहों को ज़रूर माफ़ फ़रमाते हैं).

तकलिफ़ की हालत में दुरूद शरीफ़ पढ़ना

अब्दुर्रहीम बिन अब्दुर्रहमान बिन अहमद ने कहा के में हम्माम में गिर गया था जिस से मेरे हाथ में चोट आगई थी और वरम भी हो गया था रात को मुझे बहुत तकलीफ़ रही में ने हुज़ूरे (अक़दस सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) को सपने में देखा में ने अर्ज किया या रसूलुल्लाह! हुज़ूर (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की बरकत ने फ़रमाया के ऐ मेरे बेटे! तेरे दर्रद ने मुझे वहशत में डाल दिया. सुब्ह को वह तमाम वरम जाता रहा और हुज़ूर(सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की बरकत से वह तकलीफ़ भी रफ़अ हो गई.

يَا رَبِّ صَلِّ وَسَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

 Source: http://whatisislam.co.za/index.php/durood/item/576-reserving-a-special-time-for-reciting-durood  , http://ihyaauddeen.co.za/?p=5969

Check Also

नबिए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की शफ़ाअत का हुसूल

“जिस शख़्स ने मेरी क़बर की ज़ियारत की, उस के लिए मेरी शफ़ाअत ज़रूरी हो गई.”...