क्या सदक़ए फ़ित्र मात्र रमज़ान के रोज़े रखने वालों पर वाजिब है?

सवाल – क्या सदक़ए फ़ित्र मात्र रमज़ान के रोज़े रखने वालों पर वाजिब है?

जवाब – नहीं, सदक़ए फ़ित्र उन लोगों पर वाजिब है, जिन्होंने रमज़ान का रोज़ा रख्खा और उन लोगों पर भी वाजिब है जिन्होंने रोज़ा नहीं रख्खा. मषलन निफ़ास वाली औरत, दर्दी और मुसाफ़िर वग़ैरह उन सब पर सदक़ए फ़ित्र वाजिब है(अगर चे उन्होंने रोज़ा नहीं रख्खा).

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

من سقط عنه الصوم بعذر لم تسقط فطرته (حاشية الطحطاوى ص۷۲۵, الدر المختار مع رد المحتار ۲/۳٦۱)

जवाब देनेवालेः

मुफ़ती ज़करिया मांकदा

इजाझत देनेवालेः

मुफ़ती इब्राहीम सालेहजी

Source: http://muftionline.co.za/node/144

Check Also

हज्ज की फ़रजियत के लिए कितने माल का मालिक होना ज़रूरी हैं?

सवाल – साहिबे एहलो अयाल (धर के मालिक) के पास कितना माल हो तो उस …