एतेकाफ़ के दौरान ग़लती से बाहर निकल जाना

सवाल – अगर कोई शख़्स सुन्नत एतेकाफ़ के दौरान ग़लती से मस्जिद से निकल जाए, तो क्या उस का सुन्नत एतेकाफ़ बाक़ी रहेगा?

जवाब – अगर मोतकिफ़ ग़लती से या जानबूझ कर मस्जिद से निकल जाए, तो उस का सुन्नत एतेकाफ़ टूट जाएगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

( فلو خرج ) ولو ناسيا ( ساعة ) زمانية لا رملية كما مر ( بلا عذر فسد ) (الدر المختار مع رد المحتار 2/447, الفتاوى الهندية ۱/۲۱۲)احسن فتاوی ،ص٤٤۷،ج ٤

जवाब देनेवालेः

मुफ़ती ज़करिया मांकदा

इजाझत देनेवालेः

मुफ़ती इब्राहीम सालेहजी

Source: http://muftionline.co.za/node/581

Check Also

मासिक धर्म के दौरान तवाफ़ ज़ियारत करना

सवाल – एक औरत हैज़ वाली है और उसे तवाफ़-ए-ज़ियारत करना है। लेकिन वो वापसी …