कयामत की निशानियां – सातवां एपीसोड

पहला हिस्सा:

दज्जाल के तीन खास हथियार: दौलत, औरत और खेलकूद

जब दज्जाल लोगो के सामने आयेगा तो लोगो को गुमराह करने के लिए तीन खास हथियार इस्तेमाल करेगा और वो तीन हथियार दौलत, औरत और खेलकूद हैं।

अल्लाह तआला उसे बाज़ ऐसे काम अंजाम देने की ताकत अता करेगा जो इन्सान के बस की बात नहीं है जो भी उन को देखेगा वह दज्जाल के फ़ित्ने में फंस जायेगा।

अल्लाह तआला उसे कुदरत देगा कि वह बादल से पानी बरसाए और ज़मीन से अनाज उत्पादन करे; यहां तक कि वो जहां भी जायेगा ज़मीन की दौलत उस के पीछे चलेगी, जिस तरह शहद की मक्खियां अपनी रानी के पीछे चलती हैं।

जब लोग उस के पास हर तरह की दौलत देखेंगे तो दौलत की लालच उन को दज्जाल की तरफ खींच कर ले जायेगी, जिस के बाद वो उस के जाल और धोखे में फंस जायेंगे और उस के साथ हो जायेंगे। अंजाम-कार इसतरह उन के इमान का खात्मा हो जायेगा।

दज्जाल के फ़ित्नों की सख़्ती बयान करते हुए रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने फ़रमाया:

दज्जाल एक कौम के पास आयेगा और उन को दावत देगा (कि वो उसे अल्लाह मानें) तो वो लोग उस पर इमान लायेंगे और उस की दावत को कबूल कर लेंगे। फिर वो आसमान को हुक्म देगा तो वो बारिश बरसाएगा और ज़मीन को हुक्म देगा तो वो अनाज उगायेगी; चुनांचे शाम को उन के जानवर उन के पास इस तरह वापस आयेंगे कि उन के कोहान पहले से ज़्यादा ऊंचे होंगे, उन के थन पहले से ज़्यादा भरे होंगे और उन की टांगें पहले से ज़्यादा मोटी होगी। उस के बाद दज्जाल एक दूसरी कौम के पास जायेगा और उन को दावत देगा (कि वो उसे अल्लाह मानें) लेकिन वो लोग उस की दावत को कबूल नहीं करेंगे, तो वो उन से मुंह मोड़कर चला जायेगा। उस के बाद वो लोग कहत (अकाल) में मुब्तला हो जायेंगे और उन के पास कुछ भी माल नहीं बचेगा, फिर दज्जाल एक बंजर ज़मीन के पास से गुज़रेगा और उस से कहेगा कि अपने खज़ाने निकालो; चुनांचे खज़ाने उस के पीछे इसतरह चलेंगे जिस तरह शहद की मक्खियां अपनी रानी के पीछे-पीछे चलती हैं। (सही मुस्लिम, अर्-रक़म: २९३७)

Check Also

क़यामत की निशानियां

दज्जाल के फ़ित्नो से कैसे बचें? मुबारक हदीसों में रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व-सल्लम ने अपनी …