सुबह-शाम दुरूद शरीफ़ पढ़ना

عن أبي الدرداء رضي الله عنه قال: قال رسول الله صلى الله عليه وسلم: من صلى علي حين يصبح عشرا وحين يمسي عشرا أدركته شفاعتي يوم القيامة (رواه الطبراني بإسنادين وإسناد أحدهما جيد ورجاله وثقوا كذا في مجمع الزوائد، الرقم: ١٧٠٢٢)

हज़रत अबू दरदा (रज़ि.) से रिवायत है के रसूलुल्लाहु (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) ने इरशाद फ़रमाया के जो शख़्स मुझ पर सुबह-शाम दस दस मरतबा दुरूद भेजता है, वह क़यामत के दिन मेरी शफ़ाअत का हक़दार होगा.

पुल सिरात पर मदद

हज़रत अब्दुर्रहमान बिन समुरा (रज़ि.) फ़रमाते हैं के एक मर्रतबा हुज़ूर(सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) घर से बाहर तशरीफ़ लाए और फ़रमाया के रात मेंने एक अजीब मंज़र देखा के एक शख़्स बड़े परिश्रम से पुल के ऊपर गुज़र रहा है कभी तो वह धीसट कर चल रहा है, कभी धुटनों के बल चल रहा है और कभी किसी चीज़ में अटक जाता है. इतने में वह दुरूद(जो वह मुझ पर पढ़ा करता था) उस के पास पहुंचा और उस को खड़ा कर दिया. यहां तक के वह पुल सिरात से गुज़र गया. (फ़ज़ाईले दुरूद)

يَا رَبِّ صَلِّ وَ سَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

 Source: http://ihyaauddeen.co.za/?p=4709, http://ihyaauddeen.co.za/?p=4742

Check Also

नबिए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की शफ़ाअत का हुसूल

“जिस शख़्स ने मेरी क़बर की ज़ियारत की, उस के लिए मेरी शफ़ाअत ज़रूरी हो गई.”...