सदक़ए फ़ित्र वाजिब होने के बाद माल बरबाद हो जाना

सवाल – अगर किसी शख़्स ने सदक़ए फ़ित्र अदा नही किया और उस का सारा माल हलाक हो गया, तो क्या सदक़ए फ़ित्र का वुजूब उस के जिम्मे से साक़ित हो जाएगा?

जवाब – नहीं, सदक़ए फ़ित्र का वुजूब उस के जिम्मे से साक़ित नहीं होगा. उस पर वाजिब है के वह अपना सदक़ए फ़ित्र अदा करे जब उस को पैसे मिले.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

सज्दा-ए-तिलावत के मम्नू’ टाइम

​सवाल: अगर कोई क़ुरआन मजीद की तिलावत करे और वह सज्दा की आयत पढ़े, तो …