दूसरे लोगों की तरफ़ से सदक़ए फ़ित्र अदा करना

सवाल – अगर कोई शख़्स अपनी बीवी और बच्चों के अलावह दूसरे लोगों की तरफ़ से उन की इजाज़त के बग़ैर सदक़ए फ़ित्र अदा करे, तो क्या सदक़ए फ़ित्र अदा हो जाएगा?

जवाब – नहीं, उन का सदक़ए फ़ित्र अदा नहीं होगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

मासिक धर्म के दौरान तवाफ़ ज़ियारत करना

सवाल – एक औरत हैज़ वाली है और उसे तवाफ़-ए-ज़ियारत करना है। लेकिन वो वापसी …