एतेकाफ़ के दौरान हाफ़िज़े क़ुर्आन के लिए तरावीह पढ़ाने की निय्यत से मस्जिद से निकलना

सवाल – अगर कोई हाफ़िज़ जो सुन्नत एतेकाफ़ में बैठा हुवा है तरावीह पढ़ाने के लिए मस्जिद से निकल जाए, तो उस के एतेकाफ़ का क्या हुकम है? क्या उस एतेकाफ़ टूट जाएगा?

जवाब – अगर वह तरावीह पढ़ाने के लिए मस्जिद से निकल जाए, तो उस का सुन्नत एतेकाफ़ टूट जाएगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

फर्ज़ गुसल में कान की बाली के सूराखों के अंदरूनी हिस्से को धोना

सवाल: क्या गुसल करते वक़्त कान की बाली के सूराख़ों के अंदरूनी हिस्से को धोना …