इस्लाम में कलिमे की हक़ीक़त

हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास साहब(रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः

“हक़ीक़ी इस्लाम यह है के मुसलमान में “ला ईलाह इलल्लाह” की हक़ीक़त पाई जाए. और उस की हक़ीक़त यह है के उस का एतेक़ाद करने के बाद अल्लाह तआला की बंदगी का अज़मो इरादा दिल में पैदा हो, माबूद के राज़ी करने की फ़िकर दिल को लग जाए, हर वक़्त यह घुन रहे के हाये वह मुझ से राज़ी है या नहीं?” (मलफ़ूज़ात हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास(रह.), पेज नं-४९)


Check Also

मुअक्कद-सुन्नत को मस्जिद में पढ़ना

हज़रत मौलाना अशरफ़ अली थानवी (रह़िमहुल्लाह) ने एक बार इर्शाद फ़रमाया: फर्ज़ के अलावा जो …