हामिला जानवर के पेट से ज़बह के बाद निकलने वाले बच्चे का हुकम

सवाल – क़ुर्बानी का जानवर ज़बह कर दिया गया. ज़बह के बाद उस के पेट से बच्चा निकला, तो उस का क्या हुक्म है?

जवाब – बच्चे को भी ज़बह कर दिया जाए. अगर किसी ने क़ुर्बानी के दिनों में बच्चे को ज़बह नहीं किया और क़ुर्बानी के दिन गुज़र गए, तो वह उस को ज़िन्दा सदक़ा कर दे.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

أضحية خرج من بطنها ولد حي قال عامة العلماء يفعل بالولد ما يفعل بالأم (الهندية ۵/۳٠۲)

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source: http://muftionline.co.za/node/172

Check Also

मासिक धर्म के दौरान तवाफ़ ज़ियारत करना

सवाल – एक औरत हैज़ वाली है और उसे तवाफ़-ए-ज़ियारत करना है। लेकिन वो वापसी …