बदनसीब इंसान

جابر بن عبد الله رضي الله عنهما يقول: قال رسول الله صلى الله عليه وسلم: من ذكرت عنده فلم يصل علي فقد شقي (عمل اليوم والليلة لابن السني، الرقم: ۳۸۱)

हज़रत जाबिर ने पवित्र पैगंबर के कथन को उद्धृत किया है कि जो कोई भी अपने सामने मेरा उल्लेख करता है और मुझ पर आशीर्वाद नहीं भेजता है, वह बदकिस्मत है।

हज़रत रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) और हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ (रज़ि.) की मुहब्बत में अनुकूलन

एक मर्तबा हज़रत अबु बकर सिद्दीक़ (रज़ि.) ने नबीए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) से अर्ज़ किया के मुझे इस बात की ख़ुशी है के मेरे वालिद ने इस्लाम क़बूल किया, मगर आप के चचा अबू तालिब अगर इस्लाम क़बूल करते, तो में अपने वालिद के इस्लाम लाने की ख़ुशी से भी ज़्यादह ख़ुश होता, क्युंकि अगर आप के चचा इस्लाम क़बूल करते, तो आप को अनंत ख़ूशी होती. (मुस्नदे बज़्ज़ार, अल इसाबह)

Check Also

जुम्आ के दिन कषरत से दुरूद शरीफ़ पढ़ने

عن أبي هريرة رضي الله عنه قال: قال رسول الله صلى الله عليه وسلم : …