रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम का ह़वारी

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम ने फ़रमाया:

إن لكل نبي حواريا وإن حواريي الزبير بن العوام. (صحيح البخاري، الرقم: 3719)

बेशक हर नबी का कोई न कोई ह़वारी (खास मददगार) होता था और मेरा ह़वारी जुबैर बिन अवाम है।

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम के ह़वारी होने का लक़ब

ग़ज़वा-ए-अह़ज़ाब (जिसे ग़ज़वा-ए-ख़ंदक के नाम से भी जाना जाता है) के अवसर पर, मुसलमानों को यह खबर मिली कि बनू कुरैज़ा ने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम के साथ अपना समझौता तोड़ दिया है और दुश्मन से मिल गए हैं।

इस खबर की सच्चाई जानने के लिए, रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम ने साथियों से पूछा कि कौन है जो मेरे पास इन लोगों (यानी बनू-कुरैज़ा) की ख़बर ले कर आए? हज़रत ज़ुबैर रद़िय अल्लाहु अन्हू ने फौरन जवाब दिया: मैं उनकी ख़बर लाने के लिए तैयार हूं।

कुछ समय बाद, रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम ने फिर पूछा, “कौन है जो मेरे पास इन लोगों (यानी बनू-कुरैज़ा) की खबर ले कर आए?” एक और बार हज़रत ज़ुबैर रद़िय अल्लाहु अन्हू ने अपना नाम पेश किया।

आखिरकार, रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम ने तीसरी बार पूछा, “कौन है जो मेरे पास इन लोगों (यानी बनू-कुरैज़ा) की खबर ले कर आए?” इस बार भी हज़रत ज़ुबैर रद़िय अल्लाहु अन्हू ने फौरन जवाब दिया कि मैं उनकी खबर लाऊंगा।

इस मौके पर, रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैही व-सल्लम हज़रत ज़ुबैर रद़िय अल्लाहु अन्हू से बहुत खुश हुए और कहा: बेशक हर नबी का कोई न कोई ह़वारी (खास मददगार) होता था और मेरा ह़वारी ज़ुबैर बिन ‘अव्वाम है।

Check Also

हज़रत तल्हा रज़ियल्लाहु अन्हु का अल्लाह के खातिर जान कुर्बान करने की बैअत करना

हज़रत सा’द बिन ‘उबादह रज़ियल्लाहु अन्हु ने फ़रमाया: بايع رسولَ الله صلى الله عليه وسلم …