सवाल – इमाम बनने के लिए (यअनी लोगों की इमामत करने के लिए) आदमी में कोनसे अवसाफ़ (गुणवत्ता) होना चाहिए?
जवाब – इमामत के लिए एसे आदमी को मुनतख़ब करना (चुनना) चाहिए, जो तहारत और नमाज़ के मसाईल और नमाज़ के अवक़ात से वाक़िफ़ हो. इमाम का आलिम होना ज़रूरी नहीं है, अलबत्ता अगर इमाम दीन का आलिम हो, तो यह बेहतर होगा.
इसी तरह इमाम मुतक़्क़ी और परहेज़गार आदमी हो, ग़लत सलत कामों में मुलव्वष न हो और क़ुर्आन को तजवीद के साथ पढ़ना जानता हो.
अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.