सवाल – अगर किसी शख़्स ने सदक़ए फ़ित्र अदा नही किया और उस का सारा माल हलाक हो गया, तो क्या सदक़ए फ़ित्र का वुजूब उस के जिम्मे से साक़ित हो जाएगा?
जवाब – नहीं, सदक़ए फ़ित्र का वुजूब उस के जिम्मे से साक़ित नहीं होगा. उस पर वाजिब है के वह अपना सदक़ए फ़ित्र अदा करे जब उस को पैसे मिले.
अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.
दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन
इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका
Source: