एतेकाफ़ की हालतमें क़ज़ाए हाजत के बाद ग़ुसल करना

सवाल – अगर मोअतकिफ़ क़ज़ाए हाजत के लिए मस्जिद से निकल जाए और क़ज़ाए हाजत के बाद वह उसी जगह जलदी ग़ुसल कर के मस्जिद में दाख़िल हो जाए, तो क्या उस का एतेकाफ़ टूट जाएगा?

जवाब – नहीं, उस का सुन्नत एतेकाफ़ नहीं टूटेगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

मासिक धर्म के दौरान तवाफ़ ज़ियारत करना

सवाल – एक औरत हैज़ वाली है और उसे तवाफ़-ए-ज़ियारत करना है। लेकिन वो वापसी …