रमज़ान के महीने के अलावह सुन्नत एतेकाफ़

सवाल – क्या रमज़ान के महीने के अलावह दूसरे महीनो में कोई शख़्स सुन्नत एतेकाफ़ में बैठ सकता है?

जवाब – नहीं, रमज़ान के महीने के अलावह दूसरे महीनो में कोई शख़्स सुन्नत एतेकाफ़ में नही बैठ सकता है. सुन्नत एतेकाफ़ रमज़ान के आख़री दस दिनों के साथ ख़ास है.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source:

Check Also

क़ुरान-मजीद खत्म करने के बाद सूरह-बक़रह की पहेली पांच आयतें पढना

सवाल – क्या क़ुरान-मजीद पूरा करने के बाद सूरह-बक़रह की पहली पांच आयतें पढ़ना दुरूस्त …