रोज़े की हालत में एहतेलाम का हुकम

सवाल – अगर किसी को रोज़े की हालत में एहतेलाम हो जाए, तो क्या उस का रोज़ा टूट जाएगा?

जवाब – नहीं, एहतेलाम से रोज़ा नहीं टूटता है.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source: http://muftionline.co.za/node/29322

Check Also

मासिक धर्म के दौरान तवाफ़ ज़ियारत करना

सवाल – एक औरत हैज़ वाली है और उसे तवाफ़-ए-ज़ियारत करना है। लेकिन वो वापसी …