रोज़े की हालत में कफ निगलने का हुकम

सवाल – अगर रोज़ेदार शख़्स रोज़े की हालत में कफ़ अथवा थूक, जो उस के गले में है निगल ले, तो क्या उस का रोज़ा टूट जाएगा?

जवाब – नहीं, उस का रोज़ा नहीं टूटेगा.

अल्लाह तआला ज़्यादा जानने वाले हैं.

दारूल इफ़्ता, मद्रसा तालीमुद्दीन

इसिपिंगो बीच, दरबन, दक्षिण अफ्रीका

Source: http://muftionline.co.za/node/30739

Check Also

वुज़ू में पैरों की उंगलियों का खिलाल करने का तरीक़ा

सवाल: पैरों की उंगलियों का खिलाल करने का सही तरीक़ा क्या है? जवाब: बाएं हाथ …