
हज़रत मौलाना अशरफ़ अली थानवी (रह.) ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमायाः
“एक साहब जो वसाविस में मुब्तला थे सवाल के जवाब में फ़रमाया के शैतान के भगाने की तदबीर यह है के हिम्मत से उस का मुक़ाबला करो और मुक़ाबला यही है के उस की तरफ़ इलतिफ़ात(ध्यान) मत करो जैसे कुट केहना कुत्ता भोंकता है भोंकने दो. भगाने से और ज़्यादा भोंकेगा.” (मलफ़ूज़ाते हकीमुल उम्मत ७/२१०)
Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=8446
Alislaam.com – اردو हिन्दी ગુજરાતી