उसूल की पाबंदी

हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास साहब(रह.) ने एक मर्तबा फ़रमायाः

“याद रेहना चाहिए के हर चीज़ अपने उसूल और अपने तरीक़े से आसान होती है. ग़लत तरीक़े से तो आसान से आसान काम भी कठिन हो जाता है. अब लोगों की ग़लती यह है के वह सिद्धांत का पालन ही को मुश्किल समझते हैं और इस से गुरैज़ करते(बचते) है. हालांकि दुनिया में कोई साधारण से साधारण काम भी सिद्धांत का पालन और उचित प्रकिया अपनाए बग़ैर नही होता. जहाज़, नाव, रेल, मोटर सब सिद्धांत से ही चलते हैं यहां तक की सालन रोटी तक भी सिद्धांत से ही पकती है.” (मलफ़ूज़ात हज़रत मौलाना मुहमंद इल्यास(रह.), पेज नं-१२)

Source: https://ihyaauddeen.co.za/?p=8458


Check Also

मौत के लिए हर एक को तैयारी करना है

शेखु-ल-ह़दीस हज़रत मौलाना मुह़म्मद ज़करिया रहिमहुल्लाह ने एक मर्तबा इरशाद फ़रमाया: मैं एक बात बहुत …