दुरूद शरीफ़ पढ़ने के लिए वक्त मख्सूस करना

عن أبي بن كعب رضي الله عنه قال: قلت: يا رسول الله إني أكثر الصلاة عليك فكم أجعل لك من صلاتي؟ فقال: ما شئت قال: قلت: الربع قال: ما شئت فإن زدت فهو خير لك قلت: النصف قال: ما شئت فإن زدت فهو خير لك قال: قلت: فالثلثين قال: ما شئت فإن زدت فهو خير لك قلت: أجعل لك صلاتي كلها قال: إذا تكفى همك ويغفر لك ذنبك (سنن الترمذي الرقم 2457: وقال هذا حديث حسن)

हज़रत उबय बिन काब (रज़ि.) फ़रमाते हैं के में ने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम से कहा, ऐ अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम! में आप पर बहोत ज़्यादह दुरूद भेजना चाहता हुं, लिहाज़ा में अपनी दुआ में कितना वक्त आप पर दुरूद भेजने के लिए खास करूं? आप सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने फ़रमाया, तुम जितना चाहो खास करो, में ने अर्ज़ किया, क्या में दुआ का चौथाई वक्त दुरूद शरीफ़ पढ़ने के लिए खास करूं? आप सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने फ़रमाया, जितना चाहो करो, और अगर तुम ज़्यादह करोगे, तो वह तुम्हारे लिए बेहतर होगा. मैं ने कहा, क्या मैं दुआ का आधा वक्त दुरूद शरीफ़ पढ़ने के लिए खास करूं?आप सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने फ़रमाया, जितना चाहो करो, और अगर तुम ज़्यादह करोगे, तो वह तुम्हारे लिए बेहतर होगा. में ने कहा, क्या मैं दुआ का दो तिहाई वक्त दुरूद शरीफ़ पढ़ने के लिए खास करुं? आप सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने फ़रमाया, जितना चाहो करो, और अगर तुम ज़्यादह करोगे तो वो तुम्हारे लिए बेहतर होगा. में ने कहा, मैं पूरी दुआ का वक्त आप पर दुरूद भेजने के लिए ख़ास करुंगा. आप सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने फ़रमाया: तब तो तुम्हारे तमाम गमों और फ़िकरों की किफ़ायत की जाएगी ( यानी अल्लाह त’आला तुम्हारे तमाम गमों और फ़िकरों को दूर करेंगे) और तुम्हारे गुनाह बख़्श दिए जाऐंगे.

हज़रते बिलाल (रज़ि.) का आख़री वक्त

हज़रते बिलाल (रज़ि.) की जब वफ़ात का समय क़रीब था, उनकी बीवी केह रही थीं, हाए अफ़सोस! तुम जा रहे हो और वह (हज़रत बिलाल रदि अल्लाहु अन्हु) केह रहे थे, “कैसे मज़े की बात है, कैसे लुत्फ़ की बात है कल को दोस्तों से मिलेंगे, हुज़ूर ए अक़दस सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम से मिलेंगे. उन के साथियों से मिलेंगे.

يَا رَبِّ صَلِّ وَسَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

 Source: http://ihyaauddeen.co.za/?p=5717 , http://ihyaauddeen.co.za/?p=7518

 

Check Also

नबिए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की शफ़ाअत का हुसूल

“जिस शख़्स ने मेरी क़बर की ज़ियारत की, उस के लिए मेरी शफ़ाअत ज़रूरी हो गई.”...