अल्लाह त’आला की रहमत का धांप लेना

عن أنس رضي الله عنه عن النبي صلى الله عليه وسلم قال: إن لله سيارة من الملائكة يطلبون حلق الذكر فإذا أتوا عليهم حفوا بهم ثم بعثوا رائدهم إلى السماء إلى رب العزة تبارك وتعالى فيقولون ربنا أتينا على عباد من عبادك يعظمون آلاءك ويتلون كتابك ويصلون على نبيك صلى الله عليه وسلم ويسئلونك لآخرتهم وديناهم فيقول تبارك وتعالى: غشوهم رحمتي فيقولون يا رب إن فيهم فلانا الخطاء إنما اغتبقهم اغتباقا فيقول تبارك وتعالى: غشوهم رحمتي فهم الجلساء لا يشقى بهم جليسهم (مسند البزار، الرقم: 6494 وسنده حسن كما في القول البديع صـ 267)

हज़रत अनस रदि अल्लाहु अन्हु से रिवायत है के नबी सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया के बेशक अल्लाह त’आला के कुछ फ़रिश्ते हैं जो ज़िक्र की मजलिसों की तलाश में फ़िरते रेहते हैं और जब वह उन के पास (ज़ाकिरीन की मजलिसों में) पहुंचते हैं तो उन को धांप लेते हैं. फिर वह अपने क़ाईद (लीड़र) को अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की बारगाह में आसमान की तरफ़ भेजते हैं. वह फ़रिश्ते अल्लाह तआला से अर्ज़ करते हैं, ए हमारे रब! हम आप के ऐसे बंदों के पास पहुंचे हैं जो आप की ने’अमतों की बड़ाई बयान करते हैं, आप की किताब की तिलावत करते हैं, आप के नबी सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम पर दुरूद भेजते हैं और आप से दुन्या और आख़िरत की भलाई की भीक मांगते हैं. तो अल्लाह तआला उन से फ़रमाते हैं, उन को मेरी रहमत से धांप लो. फ़रिश्ते कहते हैं, ए परवरदिगार! उन के दरमियान फ़लां गुनहगार भी है. वह उस मजलिस में बस अख़ीर में पहुंचा है. अल्लाह तआला फ़रिश्तों से फ़रमाते हैं, उन सब को मेरी रहमत से धांप लो. इस लिए के वह सब ऐसे लोग हैं के उन का हमनशीन महरूम नहीं रह सकता हैं (मेरी रहमत से).

कषरत से दुरूद पाक पढ़ना

अबू सुलैमान मुहमंद बिन हुसैन हिरानी (रह.) कहते हैं के हमारे पड़ोस में एक साहब थे के जिन का नाम फ़ज़ल था, बहुत कषरत से नमाज़ व रोज़े में मशग़ूल रहते थे.

उन्होंने बयान किया के में हदीष लिखा करता था, लेकिन उस में दुरूद शरीफ़ नहीं लिखता था. वह कहते हैं के में ने हुजूर अक़दस सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम को सपने में देखा. हुज़ूर सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया के जब तु मेरा नाम लिखता है या लेता है तो दुरूद शरीफ़ क्युं नहीं पढ़ता (उस के बाद उन्होंने दुरूद का एहतिमाम शुरू कर दिया) उस के कुछ दिनों बाद हुज़ूर अक़दस सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम का सपने में दर्शन किया.

हुज़ूर सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया के तेरा दुरूद मेरे पास पहुंच रहा है. जब मेरा नाम लिया करे तो सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम कहा कर. (फ़ज़ाईले दुरूद, १६२)

يَا رَبِّ صَلِّ وَسَلِّم دَائِمًا أَبَدًا عَلَى حَبِيبِكَ خَيرِ الْخَلْقِ كُلِّهِمِ

 Source: http://whatisislam.co.za/index.php/durood/item/619-enveloped-in-the-mercy-of-allah , http://ihyaauddeen.co.za/?p=5313

Check Also

नबिए करीम (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) की शफ़ाअत का हुसूल

“जिस शख़्स ने मेरी क़बर की ज़ियारत की, उस के लिए मेरी शफ़ाअत ज़रूरी हो गई.”...